कलयुगी पुत्र ने माता पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला, दोनों की हालत गंभीर, झांसी रेफर

पुत्र को पकड़ने में लगी पुलिस घर में आरोपी पुत्र ने किया बंद पुलिस सीढ़ी से घर में चढ़ कर युवक को पकड़ने में लगी पुलिस।
मामला है सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रैदास काकलयुगी पुत्र ने माता पिता पर कुल्हाड़ी से किये ताबड़तोड़ बार, हालत गंभीर जिल अस्पताल में भर्ती
कमरे के दरवाजे तोड़ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
ललितपुर। कोतवाली सदर अंतर्गत एक मोहल्ले में कलयुगी पुत्र ने अपने माता पिता के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना मिलने पर पुलिस व परिजनों ने घायल दम्पत्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर इनका इलाज शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस पुत्र को पकडऩे के लिए उसके घर पर दबिश दी गई, जब युवक द्वारा काफी देर दरवाजा नहीं खोला गया तो पुलिस सीढिय़ों के सहारे घर के अंदर जा पहुंची और दरवाजा तोडक़र युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला रैदासपुरा में एक दम्पत्ति घर पर थे, वहीं किसी बात से नाराज कलयुगी पुत्र द्वारा रविवार की देर रात अपने पिता 49 वर्षीय रामकुमार पुत्र मदन व माता 45 वर्षीय सरोज पत्नी रामकुमार के ऊपर सिर में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ बार कर दिये, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, चीख पुकार की आवाज सुनकर परिजन व अन्य पड़ौसी बाहर निकले तो आरोपी छत पर चढ़ गया। वहीं परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दम्पत्ति को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया है। वहीं पुलिस आरोपी पुत्र को पकडऩे के लिए दबिश दी गई, जब युवक द्वारा घर का दरवाजा नहीं खोला गया तो पुलिस ने सीढिय़ों की मदद से घर के प्रवेश किया व कमरे का दरवाजा तोड़ दिया, पुलिस आरोपी युवक को अपनी हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई है।