उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ग्राम बंट में वन क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चल रहा अवैध खनन

वन विभाग की जिम्मेवारों की मिली भगत के चलते धौर्रा वन क्षेत्र के रिज़र्व फॉरेस्ट एरिया में ग्राम मादौन, कपासी, बंट में तो वही पाली वन क्षेत्र के ग्राम सिमरधा, राजगढ़, पाली दूधई डूंगरिया आदि वन क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सेंड स्टोन पत्थर, खंडा, बोल्डर, मोरंग एवं मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है।