आमने सामने हुई बाइक भिडंत में दोनों बाइक चालकों की मौत, थाना मड़ावरा अंतर्गत गल्ला मण्डी के सामने का मामला

ललितपुर। महरौनी मड़ावरा मार्ग पर मड़ावरा के निकट गल्लामण्डी के पास आमने सामने हुई दो बाइकों की भिडंत में दोनों युवकों की मौत हो गई। इस घटना से दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है, जहां एक के परिजनों ने बताया कि घायल हुए एक युवक को झांसी ले जा रहे थे कि झांसी ले पहुंचने के पहले ही उसने शाम 6 बजे के दरम्यान दम तोड़ दिया।
थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम मानिकपुर निवासी 28 वर्षीय चन्द्रभान पुत्र मलखान लोधी किसी काम से मड़ावरा आया हुआ था, जब वह बाइक से गल्ला मण्डी के पास जा रहा था, तभी थाना नाराहट के ग्राम गदौरा निवासी 18 वर्षीय अंशुल पटेल पुत्र अशोक बाइक से आ रहा था, जब वह दोनों मड़ावरा महरौनी मार्ग पर स्थित गल्ला मण्डी के निकट पहुंचे थे कि आमने सामने की भिडंत हो गई, जिसके चलते घायल हुए दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चंद्रभान को मृत घोषित कर दिया, वहीं अंशुल की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए ललितपुर रेफर किया गया था, ललितपुर मेडीकल से उसे झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया था, झांसी पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में उसकी शाम को मौत हो गई। बताया गया है कि अंशुल दो भाइयों में छोटा था, वह किसी काम से मड़ावरा गया हुआ था। इधर मड़ावरा पुलिस ने चंद्रभान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।