उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

कोतवाली पुलिस ने चार पर की गैंगस्टर की कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

ललितपुर। कोतवाली पुलिस ने चार लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है, जिनमें से दो लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। चारों आरोपियों पर आरोप है कि इनके द्वारा लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके पैसे हड़प लिये गये, इसके अलावा लोगों से पैसों की भी मांग की जा रही थी। बाकी फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
कोतवाली सदर में तैनात उपनिरीक्षक रोहित सिंह अपने हमराह हेड कांस्टेबल शिवनाथ सिंह व कांस्टेबल रोहित सिंह के साथ सोमवार की दोपहर में गोविंद सागर बांध के पास पूछा पर गश्त कर रहे थे, तभी दो युवक संदिग्धावस्था में दिखाई दिये, पुलिस ने उन्हें रोका तो वह भागने लगे, घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा तो पता चला कि पकड़े गये दोनों युवक गैंगस्टर है, उन पर एक दिन पहले गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी और वह भागने की फिराक में थे। पकड़े गये एक आरोपी ने अपना नाम कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला तालाबपुरा सुधासागर स्कूल के पास निवासी आशीष साहू उर्फ अजगर पुत्र धनीराम साहू, दूसरे ने अपना नाम वीरेन्द्र जैन उर्फ गड्ढा पुत्र शिखरचन्द्र जैन निवासी लक्ष्मीपुरा वंशा कुंआ के पास बताये। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपियों सहित चार लोगों पर रविवार को गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी और कोतवाली में मामला भी दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में दो आरोपी फरार चल रहे है उनकी भी तलाश की जा रही है।
सीओ सिटी अभय नारायण राय ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपी लोगों से पैसों की धोखाधड़ी, धमकाकर पैसे मांगने के अलावा अन्य मामले दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *