अज्ञात कारणों के चलते युवक ने जहर खा कर दी जान

महरौनी-ललितपुर।
कोतवाली महरौनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलावन में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते बुधवार की सुबह जहर खा लिया। युवक की हालत बिगडने पर परिजन उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिलावन निवासी भरत यादव (41 वर्ष) पुत्र तेज सिंह यादव एक कृषक था। बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे जब वह घर पर था तो उसने एकांत पाकर. अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनों को इसका पता चला। बताया जा रहा है कि उसकी जेब से एक कीटनाशक दवा की डिब्बी बरामद हुई और दूसरी डिब्बी वह पहले ही गटक चुका था।
आनन फानन में भरत के परिजन एक निजी वाहन से उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन रास्ते में ही भरत ने दम तोड दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ललितपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मृतक चार भाईयों में सबसे बडा था। मृतक की तीन संतानों में एक पुत्र और दो पुत्रियां बताई जा रही हैं। फिलहाल युवक ने किन परिस्थितियों में जहर गटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त की है, इसकी कोई वजह स्पष्ट नही हो सकी है।



