उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पाली क्षेत्र में जमकर हो रहा पेड़ों का कटान, वन विभाग मौन

पाली क्षेत्र के ग्राम बछलापुर, मगरपुर आदि दर्जनों गांव में व्यापक स्तर पर लकड़ी माफियाओं द्वारा वन विभाग की मिली भगत के चलते बिना किसी परमिशन के लगातार हरे पेड़ों की कटान कर उन्हें ट्रकों में लोड कर मोटे दामों में बाहर बेचा जा रहा है। जिसके चलते पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। उक्त मामले में ग्राम बछलापुर में ट्राला में लकड़ियां लोड कर रहे एक हाइड्रा एवं लकड़ी से भर 14 चक्का ट्राला को पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही मामले को लेकर जांच की जा रही है।