उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित

 

● शिक्षा के साथ खेल जरूरी- खंड विकास अधिकारी

● सबसे तेज दौडे उच्च प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा के अक्षय,कंपोजिट विद्यालय खजरा की शैली ने लगाई लम्बी छलांग-

(ललितपुर) विकास खंड बार की ब्लॉक स्तरीय मिनी बालक्रीड़ा प्रतियोगिता कस्बा बार स्थित नेता जी रघुवीर सिंह इंटर कालेज के परिसर में आयोजित की गई।जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बार प्रतिनिधि कल्याण सिंह लोधी एवं
विशिष्ट अतिथि अतिरंजन सिंह खंड विकास अधिकारी बार,विशिष्ट अतिथि आशीष कुमार प्रधानाचार्य नेता जी रघुवीर सिंह इंटर कालेज बार रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलजा व्यास बीईओ बार ने की।कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों का स्वागत,सम्मान किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय वीर की छात्राओं ने सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।मिनी बालक्रीडा प्रतियोगिता के प्रारंभ में संकुल केंद्र देवरान,बार,पारौन,बिल्ला,बानपुर,कैलगुंवा के बच्चों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी।
इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बार प्रतिनिधि कल्याण सिंह ने कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण अंग है।इस प्रतिस्पर्धा के माध्यम से बच्चे खेल प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करके आगे बढ़ते हैं। विशिष्ट अतिथि खंड विकास
अधिकारी बार अतिरंजन सिंह ने कहा कि वह शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने बच्चों के लिए शिक्षण कार्य के साथ-साथ खेल गतिविधियों में रुचि दिखाकर बच्चों को प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कराया है।शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं बीईओ बार शैलजा व्यास ने कहा कि बच्चों के जीवन में खेल का बड़ा ही महत्व है।इन्हीं खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही बच्चों को आगे चलकर प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करने का मौका मिलता है।कार्यक्रम का संचालन विनीता गुप्ता ने किया।मिनीबाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन जिला व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र जैन एवं ब्लॉक बार के व्यायाम शिक्षक पूर्णेंद्र सिंह एवं ब्लॉक बिरधा के व्यायाम शिक्षक यूनिस खांन,संदीप पाठक जिला स्काउट शिक्षक के निर्देशन में सम्पन्न हुई।मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता में जूनियर स्तर सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम सुवेंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा,द्वितीय अनिल कंपोजिट विद्यालय बानपुर,तृतीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करमई के संजू रहे।दौ सौ मीटर दौड में उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा के सुरेंद्र प्रथम,कंपोजिट विद्यालय बानपुर के अनिल कुशवाहा द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय करमई संजू तृतीय स्थान पर रहे।चार सौ मीटर दौड में उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा के अमरचंद्र प्रथम,उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलगुंवा के गुलशन द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय वछरावनी के भूपेंद्र तृतीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में सौ मीटर दौड में प्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय वीर की अंजली,उच्च प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा की गौरी द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा की पायल तृतीय रहीं।दो सौ मीटर दौड में उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा की महक प्रथम,उच्च प्राथमिक विद्यालय पारौन की साधना द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय विलाटा की सीता तृतीय स्थान पर रहीं।चार सौ मीटर दौड में उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा की राशि प्रथम,उच्च प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा की गौरी द्वितीय,उच्च प्राथमिक विद्यालय वीर की शिवानी तृतीय स्थान पर रहीं।600 मीटर बालक वर्ग दौड में उच्च प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा के अक्षय प्रथम,उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा के अमरचंद्र द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय करमई के अनुज तृतीय स्थान पर रहे।प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा के अभय प्रताप प्रथम,प्राथमिक विद्यालय मथुराडांग के आदर्श द्वितीय,प्राथमिक विद्यालय कुआगांव के आशीष तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय गदयाना के बॉबी प्रथम,कंपोजिट विद्यालय बानपुर के अंकित द्वितीय,प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा के अभय प्रताप तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय गदयाना के बॉबी प्रथम, प्राथमिक विद्यालय मथुराडांग के वीकेश द्वितीय,प्राथमिक विद्यालय गुगरवारा के साहिल तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में प्राथमिक विद्यालय कुआगांव की बबीता प्रथम,कन्या प्राथमिक विद्यालय बार की अनुष्का द्वितीय,प्राथमिक विद्यालय बरगोरा की मुस्कान तृतीय स्थान पर रहीं।100 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय गदयाना की काजल प्रथम,कंपोजिट विद्यालय डगराना की सोनिका द्वितीय,कन्या प्राथमिक विद्यालय बार की अनुष्का तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय गदयाना की खुशबू प्रथम, कंपोजिट विद्यालय देवरान की राखी द्वितीय,कंपोजिट विद्यालय खजरा की नंदनी तृतीय स्थान पर रहीं। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग खो-खो में विजेता कंपोजिट विद्यालय बानपुर एवं उप विजेता कंपोजिट विद्यालय खजरा की टीम रही।प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग लंबी कूंद में कंपोजिट विद्यालय खजरा की शैली प्रथम,कंपोजिट विद्यालय डगराना कीसोनिका द्वितीय,कन्या प्राथमिक विद्यालय बार की अनुष्का तृतीय स्थान पर रहीं।इस दौरान ब्लॉक बार के एआरपी जयकुमार तिवारी,प्रदीप सोनी,अरविंद गौतम,महेश वर्मा,संतोष सिद्दीकी,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अरूण गोस्वामी,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक बार के अध्यक्ष ब्रजेश चौरसिया,मंत्री जितेंद्र जैन,संतोष प्रसाद,मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र जैन,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला महामंत्री नारायण दास,प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री दिलीप सिंह,राष्ट्रीय शैक्षिक संघ ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर,जिला कोषाध्यक्ष कैलाश राणा,हेमंत तिवारी,आशीष जैन,विशाल गुप्ता, प्रमोद प्रजापति,कल्याण सिंह,
श्रीनारायण पांडे,विशाल भारती
अनुदेशक संघ के ब्लॉक बार के अध्यक्ष सनत पुरोहित,दिलीप सिंह,
अरविंद सिंह चौहान,राजेश्वरी देवी,शिल्पा खरे,अनुराधा मोदी,संजीव लोहिया,शैलेंद्र सिंह बुंदेला,सत्येंद्र प्रताप सिंह,रियाज अहमद,विश्वेंद्र यादव,विक्रम सिंह सिसोदिया,ओमप्रकाश लोहिया,
लोकेंद्र सिंह चौहान,सुरेश साहू,बिहारी लाल,विकास जैन,शिव कुमार दुबे,
,उदयभान सिंह राजपूत,अखिलेश श्रीवास्तव,अनूप चौधरी,संतोष कुमार,
शिवकुमार,अनिल सिंह,सुनील कुमार, सुमित गुप्ता,मनोज गुप्ता,संदीप कौशिक,नरेश चौबे के अलावा सैकडों की संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

● इन समितियों का रहा सहयोग

(ललितपुर) मिनीबाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को आयोजित कराने में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित समितियों का खेल प्रतिस्पर्धा को आयोजित कराने में मुख्य भूमिका रही।सर्वोच्च न्याय समिति,
अनुशासन समिति,पंडाल,माइक एवं मंच
व्यवस्था समिति,मंच संचालन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति,भोजन एवं पेयजल व्यवस्था समिति,रंगोली साज-
सज्जा एवं स्वागत समिति,क्रय समिति,
वित्तीय समिति,लेखा समिति,पुरस्कार
वितरण समिति,मीडिया एवं संचार समिति,प्राथमिक चिकित्सा एवं मानक
समिति,ट्रैक,फील्ड निर्माण एवं निर्णायक समिति बार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *