उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
ललितपुर में कढ़ाई में गोलगप्पे निकालते समय आग लगने से युवक झुलसा

ललितपुर कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला घुसयाना निवासी 30 वर्षीय रविन्द्र पुत्र धर्मदास गुरुवार को सुबह गोलगप्पे कढ़ाई में निकाल रहा था , उसी दौरान कढ़ाई में आग लग गई , आग बुझाते समय वह झुलस गया । उसे उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है ।