डीएम ने व्यापारियों के साथ बैठक कर जानी समस्याएं सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु दिये निर्देश

शहर में स्थित सुलभ शौचालयों की नियमित साफ-सफाई करायें
व्यापारी हितैषी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने विभाग
ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक का आयेाजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में विभिन्न व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के द्वारा नझाई बाजार सब्जी मार्केट में नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा अवैध रसीद जारी कर प्रत्येक वाहन से 100-100 वसूले का आरोप लगाया गया तथा सुपर मार्केट में बंद पडे शुलभ शौचालयों को खोलने, शराब ठेकेदार द्वारा फैलायी जा रही गंदगी को साफ कराने तथा ललितपुर शहर में व्याप्त अतिक्रमण को समाप्त कराने का अनुरोध किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ईओ को शहर में स्थित सुलभ शौचालयों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु सूची उपलब्ध कराने एवं उसकी नियमित सफाई कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही सावरकर चौक के पास शौचालय हेतु स्थान का चयन कर उसका निर्माण कराने के निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी ने व्यापारियों द्वारा उठाई गई समस्या शहर के मुख्य बाजार व मोहल्लों में अन्ना जानवरों के छुट्टा घूमने को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि वह ऐसे गोवंशों को कैटिल कैचर द्वारा पकड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित गो संरक्षण केन्द्रों में भिजवायें। स्टेशन रोड बुन्देला गढ़ी के सामने, नेहरूनगर, राजघाट रोड इत्यादि जगहों पर सामान फुटपाथ पर रख कर जीएसटी की चोरी करने वाले व्यापारियों के विरूद्व उनके पंजीयन एवं स्टाक का सत्यापन करने हेतु बैठक में उपस्थित जीएसटी के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वह अपने अपने विभागों से संबंधित योजनाओं जिसमें व्यापारी वर्ग को शासन द्वारा राहत प्रदान की जा रही हो उनका प्रचार प्रसार हेतु अगली जिला व्यापार बंधु बैठक में पम्पलैट, फलैक्स इत्यादि लगाकर उनकी जानकारी समस्त व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों को प्रदान करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। बैठक का संचालन नीरज शुक्ला सहायक आयुक्त राज्य कर द्वारा किया गया एवं आभार कमलेश सर्राफ के द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक में सहायक आयुक्त राज्य कर आशीष शर्मा, प्रधान सहायक मनीष कुमार प्रधान सहायक, प्रदेश चेयरमैन महेन्द्र जैन मयूर, महेश जैन, सुरेश जैन, शैलेन्द्र, मनीष जैन, सतीश जैन, राजपाल यादव इत्यादि बडी संख्या में व्यापार नेता उपस्थित रहें।