उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
मोबाइल फोन छीन ले गया अज्ञात

ललितपुर। शहर क्षेत्र के मोहल्ला रावतयाना गोविन्द नगर निवासी मोनिका कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 5 नवम्बर को उसका दो वर्ष का पुत्र घर के बाहर बैठकर मोबाइल से खेल रहा था। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पुत्र से मोबाइल छीन कर ले गया। बताया कि घटना के करीब 7-8 घण्टे तक मोबाइल चालू रहा, इसके बाद बंद आ रहा है। बताया कि उक्त फोन उसे प्रधानमंत्री स्मार्टफोन योजना के जरिए विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया था। पुलिस ने युवती की तहरीर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।