हर्षपुर लेखपाल पर अवैध सुविधा शुल्क मांगने का आरोप

पीडि़त की तहरीर पर एसडीएम व तहसीलदार ने नहीं की कार्यवाही
डीएम को शिकायती पत्र भेजकर पीडि़त ने उठायी जांच कर कार्यवाही की मांग
ललितपुर। जमीन के कागजात में अपनी आख्या लगवाने के नाम पर लेखपाल द्वारा अवैध रूप से मांग किये जाने के मामले में पीडि़त ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। डीएम को कस्बा बांसी में रहने वाले मदनगोपाल सिंह पुत्र स्व.रामराजा सिंह ने बताया कि उसके अपना ई.डब्ल्यु.एस. बनवाना था, जिसमें रिपोर्ट लगनी थी। बताया कि हर्षपुर और बांसी की रिपोर्ट लगवाने के लिए वह हर्षपुर गांव के लेखपाल के पास गया, जहां लेखपाल ने उसे जमीन का 61 ख बनाकर दे दिया। इसके बाद आख्या लगवाने के लिए वह हर्षपुर लेखपाल के पास पहुंचा, जहां लेखपाल द्वारा उसे बार-बार तहसील तो बुलाया गया, लेकिन आख्या नहीं लगायी गयी। जब इस बारे में पूछा गया तो आरोप है कि लेखपाल द्वारा उससे अवैध रूप से रुपयों की मांग की गयी। मामले की शिकायत तहसीलदार व एसडीएम से करने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं की गयी। पीडि़त ने डीएम से मामले में जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।