उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

सर्वसम्मति से चुने गए सालिकराम राय कलचुरी महासभा के अध्यक्ष

 

ललितपुर। कलचुरी भवन ललितपुर में कलचुरी महासभा का चुनाव हुआ शांतिपूर्ण एवं सर्वसम्मति से संपन्न कलचुरी भवन में सम्पन्न हुआ। सर्वसम्मति से कलचुरी महासभा के अध्यक्ष चुने गए सालिकराम राय। चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश राय, राजकुमार राय, सत्य प्रकाश जायसवाल ने समाज के लोगों की सहमति से सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न करने का प्रस्ताव पास किया। तो पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल ने समाज के लोगों के सामने सालिकराम राय के नाम का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। तो वही समाज के सभी लोगों ने सालिक राम राय के नाम का समर्थन किया। इसके बाद एक-एक करके कलचुरी महासभा ललितपुर की समिति के सभी पदाधिकारी को सर्व सम्मति से पदाधिकारी चुना गया । सालिकराम राय अध्यक्ष, कैलाश राय महामंत्री, अरविंद शिवहरि मंत्री, वशिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद राय, संजय जयसवाल, श्री राम राय, प्रदीप राय, गंगा राम राय, मुकेश राय, पप्पू राय को उपाध्यक्ष, अखिलेश राय प्रचार मंत्री, जगदीश राय मोनू पाली को मीडिया प्रभारी, सत्य प्रकाश जायसवाल कोषाध्यक्ष, बृजेश राय उपकोषाध्यक्ष, राहुल शिवहरे प्रबंधक, नीरज राय उपप्रबंधक, सौरभ शिवहरे ऑडिटर, संरक्षक अशोक राय, रमेश राय को चुना गया। समाज के लोगों द्वारा कल्चर महासभा समिति के सभी नव नवीन पदाधिकारीयों का माला पहनकर मुंह मीठा करा कर स्वागत किया। कलचुरी महासभा ललितपुर के सभी नवयुक्त पदाधिकारी तुवन मंदिर पहुंचे और माथा टेक कर तुवन सरकार का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पृथ्वीराज राय, हर प्रसाद राय, सुखनंदन शिवहरे,आशाराम शिवहरे , दयाराम राय, राजकुमार राय, ओम प्रकाश राय, अनिल जायसवाल, रमेश कुमार राय, काशीराम राय, रूप सिंह राय, हरीश राय, बसंत राय, प्रमोद राय, अरविंद शिवहरे , महेंद्र राय, सुरेंद्र राय, राजेश राय, सुनील राय, राजेंद्र राय, विकास राय, प्रमोद राय, सुनील राय, राहुल राय, मिथुन राय,शेखर शिवहरे, गौरव राय सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *