नवजात की मौत के बाद परिजनों ने लगाए सीएचसी महरौनी में तैनात स्टाफ पर पैसे मांगने के आरोप, हालत बिगड़ने के बाद भी नहीं मिला नवजात को इलाज

कस्बा महरौनी निवासी प्रसूता के परिजनों का आरोप प्रसव के दौरान सीएचसी महरौनी पर तैनात स्टाफ ने दबाव बनाते हुए वसूल मनमाना पैसा, इलाज के अभाव में नवजात की मौत
कस्बा महरौनी निवासी अनिल परिहार ने शनिवार दोपहर करीबन 12:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि, उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव के लिए शुक्रवार रात्रि में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में भर्ती कराया था। जहां पर प्रसव के दौरान केंद्र पर तैनात स्टाफ नर्स अनीता सेन एवं डॉक्टर ने उसके ऊपर दबाव बनाते हुए लगभग 4 से 5 हजार रु ऐंठ लिये।
परंतु सकुशल प्रसव होने के बाद, अचानक उनके नवजात बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने इसके संबंध में कई बार डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स को अवगत कराया। परंतु स्टाफ की लापरवाही के चलते उसके नवजात। बच्चे की मौत हो गई उक्त मामले को लेकर पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर ठोस कार्यवाही किए जाने की मांग की है।