दबंग ने पड़ौसी के घर में घुसकर की मारपीट

मोटर साइकिल व घर के सामान की तोडफ़ोड़ करने का आरोप
जान से मारने की दी धमकी, पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
ललितपुर। लम्बे समय से क्षेत्र में दहशत फैला रहे पिता-पुत्र की दबंगई फिर सामने आयी है। शहर के मोहल्ला गांधीनगर नई बस्ती में रहने वाले दबंग पिता-पुत्र ने पड़ौसी के घर में घुसकर गालियां देते हुये मारपीट कर दी। इतना ही नहीं घर में सामान, मोटर साइकिल व गेट की तोडफ़ोड़ करते हुये पीडि़त परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है। प्रकरण को लेकर पीडि़त पक्ष की ओर से कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
गांधीनगर नई बस्ती निवासी शत्रुघन साहू पुत्र स्व.कोमलचंद्र साहू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 26 नवम्बर को रात करीब 8 बजे जब वह अपने घर में था। तभी पड़ौस में रहने वाला हरीओम साहू पुत्र रमेशचंद्र साहू उसके घर में घुस आया। आरोप है कि हरीओम साहू ने मां-बहनों की गालियां दीं। विरोध करने पर हरीओम साहू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर बचाव करने आयी उसकी वृद्ध मां के साथ भी हरीओम साहू ने मारपीट करते हुये चश्मा तोड़ दिया। आरोप है कि हरीओम साहू ने जान से मारने की धमकी देते हुये उसकी मोटर साइकिल एवं घर में रखे सामानों, गेटों की तोडफ़ोड़ करते हुये लाइट का तार भी तोड़ दिया। पीडि़त ने बताया कि हरीओम साहू काफी दबंग व आपराधिक किस्म का व्यक्ति है, जो आये दिन शराब के नशे में धुत्त होकर गालियां देता रहता है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने हरीओम साहू पुत्र रमेशचंद्र साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 115 (2), 351 (3), 324 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।