गोलू राजा हत्याकाण्ड मामला फिर सुर्खियों में मृतक की बहन ने जमानत पर रिहा लोगों पर लगाये आरोप

मैलवारा के वी.पी.राजा समेत नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ललितपुर। निकटवर्ती ग्राम टौरिया निवासी पूनम राजा पुत्री स्व.ऊदल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 21 अक्टूबर को उसके भाई गोलू राजा की ग्राम कुलुआ निवासी लल्लू राजा पुत्र निर्भय सिंह, रानू राजा, मानू राजा पुत्रगण लल्लू राजा, ग्राम टौरिया निवासी राजपाल सिंह पुत्र कोमल सिंह, चाली राजा पुत्र बृजभान सिंह, महेन्द्र पुत्र रमेश ने हत्या कर दी थी। प्रकरण को लेकर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर संख्या 1006/2024 भी दर्ज की थी। बताया कि अब जबकि उक्त लोगों को न्यायालय से जमानत मिल गयी है, जिससे उक्त लोगों के हौंसले बुलंद हैं। आरोप है कि उक्त लोग अब उसके पूरे परिवार को राजीनामा करने के लिए दबाव बनाते हुये जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बताया कि नामजद आरोपी लल्लू राजा का दामाद ग्राम मैलवारा निवासी विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ वी.पी. राजा पुत्र चाली राजा के साथ उक्त लोग लगातार रुपयों की मांग करते हुये तीन लाख रुपये जमानत में खर्च होने की बात कहते हुये छोटे भाई की हत्या करने की भी धमकी दे रहे हैं। पीडि़ता ने बताया कि वी.पी. राजा एक हिस्ट्रीशीटर होने के साथ-साथ सजायाफ्ता मुल्जिम है, जिस पर कई मुकद्दमें दर्ज हैं। बताया कि वी.पी. राजा व जमानत पर रिहा हुये लोगों से अब उसके जीवन को खतरा बना हुआ है। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 308 (4) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।