दो युवकों की जमकर मारपीट, चार आरोपियों पर मामला दर्ज

तालबेहट। कस्बा के अंजनी नगर निवासी सतेंद्र सिंह पुत्र नरेश सिंह ठाकुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई नरेश सिंह ठाकुर अपने दोस्तो गोलू शर्मा व कमलेश कुशवाहा के साथ दि० 2.12.24 को समय करीब 10.00 बजे रात्रि को खाँदी टेक से निकल रहा था। तभी वहां विपक्षी गण भरत झाँ, करन झा पुत्रगण गया प्रसाद, सोहन रैकवार पुत्र भगवान दास , सूरज रैकवार पुत्र भगवानदास निवासी खाँदी वीआईपी ने उनके भाई और दोस्तों को रोक लिया। उक्त विपक्षीगण बिना बजह के उसके के भाई को माँ बहनों की गालियां देने लगे। जब उसके भाई ने गाली देने से मना किया तो उक्त विपक्षी गणों ने लात घूंसा व लाठी डण्डो से उसके भाई की मारपीट कर दी है । उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी जमकर मारापीटा। आसपास के लोगों के बचाव के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मारपीट से उसके भाई को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने घायल युवक का मेडीकल करा कर चारों आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।



