श्रीराम बारात का भव्य आयोजन, धूमधाम से शुरू हुई वैवाहिक समारोह की रश्में

6 दिसंबर को निकलेगी भव्य श्री राम बारात
तालबेहट। 6 दिसम्बर शुक्ल पंचमी को नगर के प्रसिद्ध श्रीमदन मोहन मन्दिर, श्री मोहन लालजी मन्दिर और हजारिया महादेव मंदिर पर भव्य श्री राम जानकी विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर नगर में जोरदार तैयारियां की गई है। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
श्रीमदन मोहन मन्दिर विवाह आयोजन समिति के सदस्य अरुण पाठक ने बताया कि श्री राम विवाह महोत्सव दिनांक 29.11.24- लग्न, मटयाना के साथ शुरू हुआ था। जिसमें बुधबार 4 .12. 24 गणेश पूजन, तेल, गुरुवार 5.12.24..मंडप कार्यक्रम एंव शुक्रवार 6.12.24- विशाल श्री राम बारात का आयोजन किया जायेगा।जिसके लिए नगर के कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाये जा रहे है।इसके बाद दिनांक 08.12.24 को दसमाननी भोज भंडारे के साथ विवाह समारोह का समापन होगा।