नगर पालिका द्वारा स्टेशन क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण, दुकानदारों को दी हिदायत

ललितपुर। जिलाधिकारी के आदेशानुसार नगर पालिका द्वारा स्टेशन क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया है। इस दौरान पालिका द्वारा सुबह से ही अलाउंस करा दिया गया था, कि समस्त दुकानदार जो अतिक्रमण के श्रेणी में आते है वह स्वतः ही अपना अतिक्रमण हटा लें, इसके बाद पालिका के अधिकारी कर्मचारी दलबल के साथ स्टेशन क्षेत्र में पहुँच गया और अतिक्रमण अभियान चालू कर दिया, इस दौरान पालिका द्वारा वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान सभी दुकानदारों द्वारा अपना अपना स्वतः ही अतिक्रमण कर कर लिया गया। पालिका द्वारा की जा रही कार्यवाही से सभी अतिक्रमणकारियो में हड़कम्प मचा हुआ है।
अतिक्रमण के दौरान पालिका के कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, कर अधीक्षक राजेश जैन, राजस्व निरीक्षक आशुतोष, अवर अभियंता खुशबू खान, लिपिक दीपेन्द्र रैकवार, अमित रिंकू सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।