स्ट्रीट वेंडर्स ऋण स्वीकृति के लंबित आवेदनो को तत्काल निस्तारित करें बैंकर्स : डीएम

ललितपुर के विकास के लिए वितरित किया 1476.08 करोड़ का ऋण
ललितपुर। आज गुरुवार को जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक कर जनपद के विकास के लिए अधिक से अधिक ऋण वितरण पर जोर दिया। उन्होंने ऋण वितरण योजना की समीक्षा करते हुए सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष सभी विभागों को ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि जनपद के विकास और योजनाओं को आगे बढ़ने के लिए विभिन्न स्तर पर ऋण वितरण योजना चलाई जा रही है। वित्त वर्ष में अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष 60.30 प्रतिशत 1476.08 करोड़ रुपये ऋण वितरित किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए सभी को योजना की प्रगति पर जोर देने के लिए प्रेरित किया, साथ ही बैंकर्स को स्ट्रीट वेंडर्स ऋण स्वीकृति के लंबित आवेदन को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रंजित कुमार ने सभी जिला समन्वयक को निर्देश दिए कि शाखा मे लंबित ऋण पत्रावलियो को जल्द से जल्द निपटान करें। उन्होंने कहा कि बैंकर्स शासन द्वारा संचालित एनआरएलएम व स्वनिधी योजना सहित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत अधिक संख्या में पात्रों को रोजगार उपलब्ध कराएं ।