उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

युवक की संदिग्ध हालत में मौत परिजन बोले- दो युवकों ने पीट पीटकर मार डाला, पुलिस जांच में जुटी,थाना गिरार के विघाई का मामला

 

मड़ावरा(ललितपुर) में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने पड़ोस के दो युवकों पर लाठी -डंडों से पीट पीटकर ने का आरोप लगाया है। घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे की बताई गई है। गुरुवार को परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला गिरार थाना क्षेत्र के ग्राम बिघाई गांव का है।मृतक की मां नन्हीबहु के अनुसार, बुधवार की शाम करीब 7 बजे उसका सबसे छोटा बेटा खिलान (35) पुत्र नंदा सहरिया घर के बाहर बैठा हुआ था, जो शराब के नशे में घर के ही लोगों से उल्टा- सीधा बोल रहा था। इसी बीच पड़ोस के ही दो युवकों ने सोचा कि वह उन्हें गाली दे रहा है, जिसके बाद आकर उसके ऊपर लाठी – डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद हमला करने वाले युवक लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए। घटना के समय वह अपने तीसरे नंबर के बेटे के घर पर थी, जिसके बाद वह घर लौटी तो उसका बेटा लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। मृतक की मां नन्हीबहु ने बताया कि, इसके बाद रात के समय पड़ोस के लोगों के पास मदद की आस लगाए हुए गई, लेकिन कोई भी उसे अस्पताल नहीं ले गया। आरोप है कि, सुबह गांव के लोगों ने मामले को दबाने का काफी प्रयास किया। वह लोग चाहते थे कि मामला पुलिस तक बात न जाए और दाह संस्कार कर दिया जाएं।मृतक की भाभी बड़ीबहु ने बताया कि, “उसके देवर की हत्या की गई है। वह पांच भाइयों में सबसे छोटे थे, जो अपनी बूढ़ी मां के साथ अकेले ही घर में रहते थे। बुधवा की शाम को पड़ोस के दो युवकों ने हत्या कर दी। गांव के कुछ लोग मामले को दबाने का प्रयास कर रहे थे। पूरी रात शव घर में ही पड़ा रहा। गुरुवार की दोपहर तक लोग इक्कठे होकर बिना कानूनी कार्रवाई के ही दाह संस्कार कराने की कोशिश में थे। मृतक की पत्नी चंदा से जब भांजे राजू ने फोनकर घटना बताई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी ।जिसके बाद मृतक के भांजे राजू ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। इसके बाद डायल 112 समेत गिरार पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी। मृतक के शरीर में कई घाव पाए गए और मौके पर खून फैला हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा मौके से परिजनों के बयान और साक्ष्य इक्कठे कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिजनों ने जिन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है, वह परिवार समेत फरार हैं और घरों पर ताले लगे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *