उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
अच्छा कार्य करने पर महिला आरक्षी नूतन गुप्ता पुरस्कृत

।पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक़ ने थानाध्यक्ष, महिला थाना ललितपुर तालबेहट टीम की बैठक लेकर मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने हेतु दिए दिशा-निर्देंश।उन्होंने बीट प्रणाली को सुद्ढ बनाने हेतु महिला आरक्षियो की बीट बुक चैक की । महिला आरक्षी नूतन गुप्ता को मिशन शक्ति फेज-5 के कार्यो को उत्कृष्ट रूप से करने, बीट क्षेत्र व थाना कार्यालय के कार्य सरकार की अच्छी जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक, द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा व 2000 रूपये की धनराशि व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया।