बिल्ला में विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया कैंप, एक मुश्त समाधान योजना की दी जानकारी

तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम बिल्ला में अवर अभियंता निश्चय वर्मा के नेतृत्व में विद्युत कैंप लगाया गया जिसमें उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी दी। कैंप में बताया गया की 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है जिसका उपभोक्ता लाभ ले और समय पर अपने बिल जमा करे कैंप में 20 उपभोक्ताओं के बिल जमा कराए गए उन्होनें बताया कि बिजली के बकाया बिलों के लेट सरचार्ज पर छूट दी जा रही है। इसमें बड़े बकायदाओं के लिए सुनहरा अफसर है इस मौके पर अवर अभियंता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ग्रामीणों को बिजली की समस्या ना हो उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि आप लोग समय पर बिल जमा करें हमारा प्रयास है कि आपको अधिक से अधिक बिजली मिल सके
इस मौके पर अवर अभियंता निश्चय वर्मा, विद्युत लाइनमैन महेश कुमार रजक, लल्लू ,ग्राम प्रधान कुमार गौरव सिंह, शीतल सिंह राजपूत, शिशुपाल सिंह, सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
इनका कहना है….
बिजली बिल बकायेदार के हितों को ध्यान में रखते हुए उ0प्र0 पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही हैं सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि आप 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता निकटतम खण्ड कार्यालय उपखंड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैंनिश्चय वर्मा बानपुर
अवर अभियंता