उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
महावीर चेत्यालय चन्दावली से चोरी

ललितपुर। थाना बार क्षेत्रांतर्गत ग्राम चन्दावली निवासी महेन्द्र कुमार जैन पुत्र लालचंद्र जैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 15 दिसम्बर की रात गांव में स्थित महावीर चेत्यालय श्री दिगम्बर जैन मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा ही परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर चांदी के तीन छत्र 200 ग्राम वजन, चांदी का स्वास्तिक लगभग 10 ग्राम एक दान पेटी जिसमें करीब 20 हजार रुपये थे, चोरी हो गये। पुलिस ने महेन्द्र जैन की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 331 (4) व 305 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।