उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
नशे में धुत्त होकर तलवार मारने का आरोप

ललितपुर। निकटवर्ती ग्राम रजवारा निवासी महेन्द्र राठौर पुत्र कैलाश नारायण राठौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते सोमवार को रात करीब 9.30 बजे वह अपने घर में था। तभी उसका छोटा भाई अंगद उर्फ करण राठौर शराब के नशे में धुत्त होकर आया और गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसने धारदार लोहे की तलवार मार दी, जिससे उसके हाथ के कंधे में चोट आ गयी। पुलिस ने महेन्द्र राठौर की तहरीर पर अंगद उर्फ करण राठौर के खिलाफ बीएनएस की धारा 352 व 118 (1) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।