बीच रास्ते रोककर दबंगो ने युवक के साथ की मारपीट, रंगदारी न देने पर दिया घटना को अंजाम

ललितपुर। घर जा रहे व्यापारी पर कुछ लोगो ने बीच रास्ते रोककर जमकर गुण्डाटैक्स की मांग करने लगे, जब पीड़ित के पुत्र ने मना किया तो सभी ने एकराय होकर मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आये मोहल्ले वासियों को देखकर दबंग धमकी देकर भाग निकले।
मोहल्ला चौबयाना निवासी पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि प्रार्थी का पुत्र निखिल सडैया अपने साथी भरत सोनी के साथ रात्रि करीब 9:45 पर घर वापिस आ रहा था कि पीलीकोठी चौबयाना के पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से रास्ता रोककर नीरज पाराशर पुत्र ओमकार पाराशर निवासी चौबयाना, नैलिश तिवारी पुत्र स्व० जगदीश तिवारी, अभिषेक तिवारी पुत्र स्व० जगदीश तिवारी, मोहित सेन (तिस्ले) पुत्र स्व० तिलक सेन निवासी चौबयाना खड़े थे। प्रार्थी के पुत्र ने यह कहा कि रास्ता मत रोको तो सभी लोग बोले कि तुम्हारा ही इन्तजार हम कर रहे थे तुम बैंक मैनेजर हो और काफी पैसा कमा रहे हो और हम लोगों को गुंडा टैक्स नहीं दे रहे हो हमे इसी वन्त पाँच हजार रुपये गुंडा टैक्स के चाहिये और नही दिये तो अन्जाम बुरा होगा। प्रार्थी के पुत्र के मना करने पर कि मेरे पास पैसे नहीं है कि उक्त सभी लोगो ने गाड़ी में रखे लाठी हुण्डे निकालकर प्रार्थी के पुत्र व उसके साथी भरत सोनी की मारपीट कर दी जिससे उन्हें सिर व शरीर में चोटे आयी। चदि से उसी समय आ रहे पीड़ित के भतीजे मनीष सड़या ने घटना देखी और बीचबचाव किया तो उक्त नीलेश तिवारी व धीरज पाराशर ने मनीष को जान से मारने की नियत से सिर पर चोट पहुंचाई जिससे मनीष के सिर पर गम्भीर चोट आयी है। नीलेश ने मनीष की सोने की जंजीर दीन ली । चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर अनमोल पाठक पुत्र श्री सुनील पाठक बालकृष्ण नगाइचे पुत्र स्व० मोहन नगाइब ने घटना देखी एवं बीचबचाव किया तो उक्त सभी लोग यह धमकी देते हुये कि यदि मुहन्ने में रहना है तो हमें गुंडा टैक्स देना होगा नही तो जान से मारकर खत्म कर देगे । उक्त लोगो को एक संगठित गिरोह है और इस घटना के पूर्व चौबयथ इस प्रकार की घटना कर चुके है। प्रार्थी सभी चुटहिलो को चोटे अधिक होने के कारण सीधा जिला अस्पताल ले आया और प्रार्थी के भतीजे मनीष सड़या को सिर में गंभीर चोटे होने के कारण भर्ती कर लिया गया है।