उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
इलेक्ट्रिक ऑटो शोरूम में लगी आग , ऑटो जलकर खाक

ललितपुर । कोतवाली सदर क्षेत्र के राजघाट रोड़ स्थित मोहल्ला पिसनारी बाग में रविवार को शाम एक इलेक्ट्रिक ऑटो व ईरिक्सा के शोरूम में बेटरी फटने से इलेक्ट्रिक ऑटो में आग लग गई , जिससे ऑटो जल कर खाक हो गई । किसी प्रकार लोगो ने पानी डालकर आग को बुझाया ।