उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

लखनऊ में पुलिस लाठीचार्ज में दिवंगत हुए कांग्रेस नेता के मामले की हो निष्पक्ष जांच – राकेश रजक

कांग्रेस पदाधिकारियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। बीते 18 दिसम्बर को लखनऊ में विधान सभा घेराव के दौरान पुलिसिया बरबरता के कारण कॉग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पाण्डेय की मौत की निष्पक्ष जाँच कराए जाने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष एड राकेश रजक ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश के जनहित के मुददो को लेकर भाजपा सरकार के प्रशासन के खिलाफ दिनांक 18 दिसम्बर को लखनऊ में विधान सभा घेराव का कार्यक्रम के दौरान हुयी पुलिसिया बरबरता के कारण कॉग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पाण्डेय की मृत्यु हो गयी थी। जिसकी निष्पक्ष जांच कर घटना में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कानूनी की जाए। साथ ही सरकार उनके परिवारजन को उचित मुआवजा दे। जिससे उन्हें न्याय मिल सके। इस दौरान महिला जिलाध्यक्ष नेहा तिवारी, रफीक अली, बहादुर सिंह, मोहन सिंह, पंकज हण्डैत, महेन्द्र पनारी, हरीशच‌ंद, जाहरसिंह, अजय कुशवाहा, अजय, सुनील अहिरवार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *