सडक़ सुरक्षा को लेकर टीएसआई ने चलाया चैकिंग अभियान

वाहन चालकों को समझाए यातायात नियम, 68 वाहनों के चालान, 2 वाहन किए सीज
ललितपुर। यातायात पुलिस जनपद ललितपुर द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर शहर के प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों वाहनों के चालान किए। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्ण कुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियम बताए। साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी करने पर 68 वाहनों का एम. वी. एक्ट की सुसंगत धाराओं में चालान किया गया। इसके साथ ही दो वाहनों को सीज किया गया। उन्होंने लेन ड्राइविंग के बारे में विस्तार से बताया। ओवरटेक करने वाले वाहनों के लिए दाई लेन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, हल्के एवं मध्यम वाहनों को मध्य लेन तथा भारी वाहनों द्वारा बाईं लेन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हाइवे पर लेन बदलते समय हमेशा इंडीकेटर्स का ध्यान रखना चाहिए, हाईवे पर गाड़ी चलाते समय, मोड़ पर ओवरटेक करने से बचना चाहिए।
फोटो 1