उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मड़ावरा तेज रफ्तार बस का कहर: बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल

 

दोनों पैर गम्भीरूप से क्षतिग्रस्त,जिला अस्पताल रैफर

मड़ावरा से सागर जा रही बस ने युवक को बाइक सहित रौदा

मड़ावरा/ललितपुर। शुक्रवार को कस्बे में बस का कहर देखने को मिला जहां पर तेज रफ्तार बस ने रिश्तेदारी में जा रहे युवक को रौदा,राहगीरों की मदद से गम्भीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के कस्बा मड़ावरा में शुक्रवार की दोपहर मध्यप्रदेश के जिला सागर के थाना शाहगढ़ के ग्राम रीछई निवासी युवक बालकिशन कुशवाहा पुत्र दारूवा उम्र करीब 46 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल संख्या एमपी 15 जेड.एच.1576 से जनपद ललितपुर के थाना गिरार अंतर्गत धौरीसागर अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था,वह कस्बे में स्थित अमर भोजनालय के पास ही पहुँचा था कि तेज रफ्तार में मड़ावरा से सागर जा रही बस संख्या एमपी 15 पी.ए. 0497 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बस की चपेट में आने से बालकिशन कुशवाहा के दोनो पैरो में गम्भीर चोट आयी है। राहगीरों की मदद से बालकिशन कुशवाहा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा लाया गया जहां पर चिकित्सा अधीक्षक अविनाश कुमार की देखरेख में डॉक्टरों की टीम प्राथमिक उपचार के दोनो पैर बुरी-तरह से क्षतिग्रस्त होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी
घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक बस के आगे-आगे जा रहा था। अमर भोजनालय के आगे ब्रेकर होने की वजह से मोटरसाइकिल चालक ने जैसे उसको धीमा किया पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस ने टक्कर मार दी,जिससे मोटरसाइकिल चालक के दोनों पैर बस के टायर के नीचे आ गए। उन्होंने साथ बताया कि अगर बस की रफ्तार थोड़ी ही धीमी होती तो घटना होने से बच सकती थी।

घटना स्थल पर बस छोड़कर भगा ड्राइवर,कन्डेक्टर
बस की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को मरा हुआ समझकर तेज रफ्तार मड़ावरा-सागर बस का ड्राइवर एवं कन्डेक्टर मौका देखते ही बस को घटना स्थल पर छोड़कर भगा गए।

क्षमता अधिक बैठी थी बस में सवारी
बस में सवार कुछ लोगो ने बताया कि मड़ावरा-सागर बस में क्षमता अधिक करीब-70-80 सवारिया सवार थी।
घटना घटित होते ही बस में सवार सवारियों में अफ़रा तफरी मच गई। सावरिया बड़ी मशक्कत के बाद बस बाहर निकलकर अपने आपको सुरक्षित महसूस किया।

दस मिनट घायल अवस्था मे पड़ा रहा बालकिशन,लोग बनाते रहे वीडियो
मड़ावरा-सागर बस की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल बालकिशन घटना स्थल पर करीब दस मिनट पड़ा रहा,मौजूद लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे,तभी वही से गुजर रही टैक्सी के चालक ने घायल को टैक्सी में रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
इनका कहना
घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने घटना की जानकारी दूरभाष के माध्यम से दी जिस पर मड़ावरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर बस एवं मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया। अभी तक लिखित रूप से शिकायती पत्र नही मिला है। शिकायती पत्र मिलते ही वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
दयाशंकर वर्मा
इंचार्ज थानाध्यक्ष मड़ावरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *