उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

ललितपुर में भाजपा ने देर रात जारी की 12 मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि की सूची , नगर अध्यक्ष बनाए गए भगत राठौर , समर्थकों ने जताई खुशियां , फोड़े पटाखें , बार मंडल पर फंसा फेंच

ललितपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के 13 मंडल में से 12 मंडल के अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि के नामों की घोषणा रविवार की रात 11 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति पर 12 मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि के नामों की सूची जारी कर दी गई। जैसे ही सूची जारी हुई ,उसके बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और रात में सड़कों पर पटाखे फोड़कर व मिठाई बांट कर ख़ुशी व्यक्त की । वहीं बार मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि के नामों पर सहमति नहीं बन पाई है ,जिसके चलते बार मंडल की घोषणा नहीं हो सकी ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला चुनाव अधिकारी रामचंद्र मिश्रा ने बताया कि सदर विधान सभा क्षेत्र के मंडल जखौरा से अध्यक्ष कृपाल सिंह लोधी और जिला प्रतिनिधि प्रमोद नायक, जाखलौन से अध्यक्ष देशपत कुशवाहा और श्यामबिहारी कौशिक, पूराकलां से अध्यक्ष सोबरन सिंह लोधी और कृष्णपाल सिंह, तालबेहट से अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन उर्फ नीरज पटेरिया और कुलदीप कुशवाहा, ललितपुर नगर से अध्यक्ष भगत सिंह राठौर और जिला प्रतिनिधि दीपक पाराशर चुने गए हैं।

दूसरी ओर उन्होंने बताया कि महरौनी विधान सभा क्षेत्र के मंडल बानपुर से अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा और जिला प्रतिनिधि अरुण प्रकाश द्विवेदी, महरौनी से अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी और रवि खरे, मड़ावरा से अध्यक्ष मुकेश पाल और लखन तिवारी, बिरधा से अध्यक्ष राम स्वरूप निरंजन और कुंजन सिंह राजपूत, पाली से अध्यक्ष ब्रजेश राजपूत और आशीष चौरसिया, नाराहट से अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह राजपूत और भगवान सिंह पटेल और गौना मंडल से अध्यक्ष शैलेंद्र राठी और जिला प्रतिनिधि रामनाथ रजक चुने गए हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *