उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
मोहल्ला सिद्धनपुरा में पाइप लाइन फूट जाने से सड़क पर रोजाना सैकड़ों लीटर पानी बहकर हो रहा बरबाद

शहर के मोहल्ला सिद्धनपुरा वार्ड नम्बर 1 में निर्देश कान्वेंट स्कूल के पास लगभग पांच दिन से पानी की पाइप लाइन फूटी पड़ी हुई है पाइप लाइन फूट जाने से रोजाना सैकड़ों लीटर पानी रोजाना सुबह और शाम सड़क पर बहकर बरबाद हो रहा है फूटी पड़ी पानी की पाइप लाइन से जो पानी निकल रहा है वह रोजाना सड़क पर भर रहा है सड़क पर पानी भरने से जलभराव जैसी स्थिति बनी हुई है
मोहल्लेवासियों को व राहगीरों को इसी जलभराव वाली सड़क से अपने अपने काम के लिये रोजाना निकलना पड़ रहा है और वाहन चालकों को भी इसी जलभराव वाली सड़क में होकर निकलने के लिये रोजाना मजबूर होना पड़ रहा है जिससे मोहल्लेवासियों को, राहगीरों को व वाहन चालकों को इस जलभराव वाली सड़क से निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।