उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
हाईवे पर अनियंत्रित बाइक डिवाडर से टकराई , सड़क पर गिरे बाइक चालक पर चढ़ गया ट्रक ,साथी घायल

ललितपुर जिले के कस्बा बिरधा के निकट हाईवे पर एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई , जिसके चलते बाइक चालक सड़क पर दूसरी जा गिरा , तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने युवक को कुचल दिया । जिसके चलते युवक की मौत हो गई , साथ घायल हो गया । मृतक निवाहो निवासी बताया जा रहा ।