उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

प्लाट पर कब्जे के प्रयास में टपरा जलाया, महिला को धमकाया—डीआईजी से कार्रवाई की मांग

 

 

ललितपुर।मुहल्ला तालाबपुरा में एक परिवार के प्लाट पर जबरन कब्जा करने और टपरे में आगजनी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने झांसी परीक्षेत्र डीआईजी को प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

 

प्रार्थी के अनुसार, उसकी बहू के नाम रजिस्टर्ड बीस बाई 60 वर्गफीट का प्लाट है, जिस पर वह टपरा बनाकर अपने दुधारू पशु बांधता और स्वयं भी वहीं ठहरता रहा है। दिनांक 1 दिसंबर की रात करीब 8:15 बजे वह भोजन करने घर गया था, और उसकी पत्नी सुमन पशुओं को चारा डालने गई थीं। उसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग टपरे के पास खड़े होकर पेट्रोल छिड़क रहे थे।

 

तहरीर में बताया गया कि आरोपित 6 व्यक्ति मौके पर मौजूद थे। रोकने पर उन्होंने पीड़िता को गालियां दीं और माचिस की तीली लगाकर टपरे में आग लगा दी। आरोपितों ने धमकी दी कि वे उक्त प्लाट पर कब्जा कर लेंगे और विरोध करने पर पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी, साथ ही ऊपर तक पहुंच का रौब भी झाड़ा।

 

महिला के शोर मचाने पर पीड़ित, परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद जलते हुए टपरे से पशुओं को बाहर निकाला। आगजनी में परिवार को भारी नुकसान हुआ है।

 

पीड़ित ने डीआईजी झांसी से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई कर कब्जे के प्रयासों पर रोक लगाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *