उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
दबंगों ने ट्रेक्टर से कार में मारी टक्कर, लाठी डंडों से कार पर किया प्रहार

ललितपुर। जाखलौन थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरियाबंशा में दबंगों द्वारा कार सवार युवकों पर हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक अपनी कार से गांव की ओर जा रहा था, तभी 5–6 दबंगों ने ट्रैक्टर से कार में कई बार टक्कर मार दी। अचानक हुए हमले से घबराए चालक और उसके साथ मौजूद दोस्त कार से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाते हुए खेतों की ओर भागे।
आरोप है कि इसके बाद दबंगों ने लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से कार पर ताबड़तोड़ प्रहार कर वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।



