उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
		
	
	
ललितपुर में भाइयों को राखी बांधने जेल पहुंची बहनें, सुबह से लगी जेल में बहनों की भीड़

ललितपुर जेल में निरूद्व भाइयों की कलाई सुनी न रहे इसलिए बहने राखी बांधने के लिए सुबह से राखियां और मिठाई लेकर भाइयों के पास जेल में पहुंच रही हैं। बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे रक्षा के वचन ले रहीं हैं।
 
				 
					
 
						


