उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
ललितपुर में सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में भोलेनाथ का अभिषेक करने उमड़े भक्तगण

ललितपुर में सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में भक्तों का उत्साह चरम पर था। सुबह से ही शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में “बम बम भोले” और “ओम नमः शिवाय” के उद्घोष गूंजते रहे। सितापाठ स्थित हजारिया मंदिर और घंटाघर स्थित थानेश्वर मंदिर , चंडीधाम माता मंदिर, पाली स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर, तालबेहट स्थित हजारिया मंदिर, नृसिंह मंदिर सहित सभी शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं।