उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

हिंदुओं और हिंदू धर्म स्थलों को निशाना बनाने पर जताई चिंता

विश्व शांति एवं जन कल्याण को हनुमान महाराज से की प्रार्थना
ललितपुर। विश्व हिंदू स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने बंग्लादेश में हिंदुओं और हिंदू धर्म स्थलों को निशाना बनाए जाने पर गहरी चिंता जताई। इस दौरान विश्व शांति एवं जन कल्याण के लिए हनुमान महाराज की प्रार्थना की गई।
वक्ताओं ने कहा कि विश्व हिंदू स्वयंसेवक संघ द्वारा विश्व शांति एवं प्राणियों में सदभाव की भावना जागृत करने के लिए हर मंगलवार को ललितपुर के तालाबपुरा स्थित श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ सामूहिक रूप से किया जाता है। इस दौरान एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद दीक्षित द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस दौरान सनातन धर्म की जय हो के जयकारे लगाए गए साथ ही विश्व शांति एवं जगत के कल्याण की कामना की गई। प्रदेश अध्यक्ष हिंदू सनातनी देवेंद्र पाठक ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ कट्टर पंथियों द्वारा पूरे विश्व में हिंदुत्व और सनातन धर्म के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। जहां कहीं भी आंदोलन होता है, वहां रह रहे हिंदुओं और हिंदू धर्म स्थलों को निशाना बनाया जाता है। यही नहीं, हिंदुत्व और सनातन की बात करने वाले लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है। ऐसी विषम परिस्थितियों में हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि विश्व में शांति बनी रहे और प्राणियों में सदभावना जागृत हो व लोग आपस में मिलजुल कर प्रेम से रहें। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र पाठक, प्रदेश प्रचारक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रदेश प्रभारी राजेंद्र प्रसाद दीक्षित, बुंदेलखंड प्रचारक दीपक कुमार पंडा, बुंदेलखंड प्रभारी पुरुषोत्तम कुशवाहा परशु, वरिष्ठ बुंदेलखंड उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, बुंदेलखंड उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव,
युवा प्रकोष्ठ सुमित अग्रवाल, अमर प्रताप सिंह प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष, बुंदेलखंड संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह परमार, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, मुकेश कुशवाहा, रोहित सेन, लाला साहू, श्रीकांत चौधरी, दीपक कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ से बुंदेलखंड अध्यक्ष वंदना तिवारी, मुख्य अतिथि मनविंदर कौर, संगठन की मुख्य उर्मिला राजा कविता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *