धौर्रा क्षेत्र में स्थापित किए जाएं उधोग धंधे पूर्व प्रधान ने कमिश्नर को सौंपा पत्र, क्षेत्र वासियों की बतायीं समस्याएं

ललितपुर। यूपी एमपी सीमा पर स्थित धौर्रा क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के लिए पूर्व प्रधान ने कमिश्नर एवं जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर उधोग धंधे स्थापित कराने की मांग की है। इस दौरान पूर्व प्रधान रामेश्वर प्रसाद मिश्रा ने बताया कि पूर्व में इस क्षेत्र में पत्थर की खदानें हुआ करती थीं, जो 2019 में सरकार द्वारा बंद करा दीं गई थी, जिसके कारण यहां के लोग बेरोजगार हो गए, और वह परिवार के भरण पोषण के लिए अन्य राज्यों में रोजगार के लिए पलायन कर गये, अब गांव में केवल उनके बुढ़े मां बाप की रह गये, कहा कि यदि इस क्षेत्र में उधोग धंधे स्थापित किए जाएं, तो क्षेत्र के लोगों को यहीं रोजगार मिलने लगेगा, उन्हें यहां वहां भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने खेल का मैदान बनवाने सहित राजकीय इंटर कालेज की बाउंड्री वॉल बनवाने की मांग उठाई है।