पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह पर अभद्र टिप्पणी पर बिफरे सपाई, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। मध्यप्रदेश दौरे पर आए तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा द्वारा सपा संरक्षक एवं पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी से समाजवादी पार्टी में आक्रोश व्याप्त है। सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कारवाई की मांग की है। इस दौरान मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष इंजी. हदेश यादव मुखिया ने कहा कि तेलंगाना के भाजपा विधायक ने जो दिवंगत पूर्व रक्षा मंत्री एवं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर जो अशोभनीय टिप्पणी की है, इससे समाजवादी पार्टी में खासा आक्रोश है। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी। कहा कि भाजपा इस प्रकार की टिप्पणी कर राजनीति करती है, जिसे सपा बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति महोदय से ऐसे बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा पार्टी कार्यकर्ताओं आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर दुष्यंत यादव, गजेन्द्र यादव, अनुज यादव, मूरत सिंह यादव, रोवन यादव जिजयावन, चारू सतभैया, साहिल, पुष्पेन्द्र, भानु प्रताप सिंह, शेखर यादव, रानू मंसूरी, मोहित यादव, बिटटू यादव, प्रवीण ग्वाला, धीरज सिंह तोमर, साहिल, खुशाल सहित अनेक सपाई मौजूद रहे।