नवदुर्गा, दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
बार(ललितपुर)- कस्बा के थाना प्रांगण में नव दुर्गा महोत्सव, दशहरा व दीवाली को लेकर शांति समिति की बैठक प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह की अध्यक्षता में नवदुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजक, पटाखा व्यापारी व सभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई कस्बे में अठारह जगह देवी मां प्रतिमा स्थापित होंगी जिसमे कस्बे की सफाई व्यवस्था व विंध्यवासिनी मंदिर के जाने वाले मार्ग पर शराब की दुकाने अतिरिक्त भीड़ भाड़ न हो व मांस मदिरा की दुकानों पर नौ दिनों तक पूर्ण प्रतिबंध रहें जिससे आने जाने वाले दर्शनार्थियों को कोई भी बाधा उत्पन्न न हो व महामाई मैया मंदिर को जाने वाले वाली सड़क पर गन्दा पानी न बहे और सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रहें व मां के पंडालो में आग बुझाने के लिये व्यवस्थाये दुरुस्त रखें और दशहरा के दिन समय से प्रतिमाओं का विसर्जन हो इसके बाद दीपावली को लगने वाले पटाको की दुकानों को एकांत में मेला ग्राउंड लगाने की बात कही गयी साथ ही आग बुझाने के लिये बालू व पानी की व्यवस्था करने को कहा गया साथ ही सभी से त्योहार शांति और सद्भाव से मनाने की अपील की इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कल्यान सिंह लोधी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा हरपाल सिंह, बार प्रधान रमेश सहरिया, टोड़ी प्रधान शेरसिंह, हनी सेठ, करमई प्रधान इमरत अहिरवार, राहुल लाला, सोएब खान, अभिषेक राजा, विवेक विक्रम सिंह,रोहित यादव प्रधान प्रतिनिधि वस्तगुवां, अशोक कुमार प्रधान तुरका, रामजीवन प्रजापति, यशपाल राजा पुलवारा पत्रकार अरविंद गोस्वामी, रामलखन यादव सहित चिगलौवा चौकी प्रभारीदिनेश त्रिपाठी सहित उपनिरीक्षक दयाशंकऱ सिंह उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह सहित अन्य उपनिरीक्षक, पुलिसकर्मी सहित थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।