उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
महिला ने मायके पक्ष पर लगाया पति को जान से मारने की धमकी देने का आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

ललितपुर। थाना पूराकलां अंतर्गत ग्राम बलरगुंवा कलां में एक महिला ने अपने मायकेजनों पर पति की हत्या करवाने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं, इस संबंध में उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की मांग की है।
ग्राम बलरगुंवा कलां निवासी कशिश राजा पत्नी मोहन सिंह ने बताया कि उसने अपने पसंद से मोहन सिंह के साथ शादी की है, वह बालिग है, अच्छा बुरा समझती है। उसने परिजनों पर आरोप लगाया कि वह लोग उसका विवाह कहीं और करना चाहते हैं, पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति के साथ खुश है। परिवार की मर्जी बगैर विवाह करने से वह लोग आक्रोशित हैं और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।