उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
खेत मे जानवर छोड़ फसल कराई नष्ट, उलाहना देने पर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर की मारपीट

ललितपुर। कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम बढ़वार निवासी नीमा पत्नी नारायण अहिरवार ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उसने अपने खेत मे मूँगफली की फसल बोई हुई है, जिसमे गॉव के ही 3-4 दबंगो ने उसके खेत मे अपनी 11 नग भैंसे छोड़ दी जिससे उसकी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई, जब उसने उलाहना दिया तो सभी ने गाली गलौज कर जाती सूचक शब्दो का प्रयोग किया, जब महिला के पति ने इसका उलाहना दिया तो सभी ने एकराय होकर उसकी मारपीट कर दी, यही नही महिला ने जमीन पर कब्जा करने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने ज्ञापन सौंपकर दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।