समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ ने आक्रोश जताते हुए राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। सोशल मीडिया के माध्यम से लोधी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से आक्रोशित समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई है।
इस दौरान समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि झांसी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक असमाजिक तत्व ने लोधी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे लोधी समाज में रोष व्याप्त है। कहा कि लोधी समाज सदैव बलिदानी समाज रही है, इतिहास गवाह है जन आंदोलन में लोधी समाज द्वारा दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, उस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने ऐसे असमाजिक तत्व पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ आन्दोलन को बाध्य होगा। इस दौरान महासचिव इखलाक मंसूरी, गजेन्द्र सिंह लोधी, महाराज सिंह लोधी, मोहम्मद जाहिद, दीपक सेन, मोनू यादव, साबिर मंसूरी, गुलज़ारी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।