टैक्सी के ऊपर गिरा जर्जर विद्युत प्रभावित तार, विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने

ललितपुर। स्कूली छात्रों को लेकर जा रही टैक्सी के ऊपर विद्युत प्रभावित तार गिरने से हडक़म्प मच गया, यह तो गनीमत रही कि छात्र बाल-बाल बच गए, लेकिन तार गिरने से सभी छात्र भयभीत हो गए और वह फूट-फूट कर रोने लगे, वहीं लोगों का कहना है कि विद्युत तार जर्जर हो गए है, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें छात्र रोते बिलखते हुए नजर आ रहे है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला आजादपुरा स्थित सोनी मिलन पैलेस के पास स्कूल छात्रों को लेकर जा रही एक टैक्सी के ऊपर विद्युत प्रभावित तार टूटकर गिर गया, जिसके चलते छात्र बाल-बाल बच गए। वहीं तार के गिरन से छात्रों में हडक़म्प मच गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में कई जगह विद्युत विभाग के जर्जर तार है, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसमें छात्र रोते हुए नजर आ रहे है।