उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

राखपंचमपुर माइनर को अविलम्ब चालू करने की मांग

आधा दर्जन से अधिक गांवों के किसान पहुंचे मुख्यालय
ललितपुर। जाखलौन पम्प कैनाल से निकली राखपंचमपुर माइनर को तत्काल खुलवाये जाने की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी व सिंचाई निर्माण खण्ड को भेजा है। ज्ञापन में ग्राम दैलवारा, जैरवारा, अंधियारी, बूचा, बख्तर, करगन व खुरा ब्लाक जखौरा के किसानों ने बताया कि अपने खेतों में खेतीवाड़ी करने के लिए राख पंचमपुर माईनर से अपनी सिंचाई, ऐरावनी कर अपने अपने खेतों में फसल बोते है। किन्तु इस बार उक्त जाखलौन पम्प से निकली राख पंचमपुर माईनर की अभी तक चालू नहीं किया गया है, जिस कारण किसानों के खेतों में ऐरावनी, फसल बुबाई नहीं कर पा रहे है। बताया कि किसानों के खेत अभी खाली पड़े हुये है चूंकि किसानों पास आय का साधन मात्र खेती है। इसके अलावा अन्य कोई साधन नहीं है यदि उक्त जाखलौन पम्प कैनाल से निकली राखपंचगपुर माईनर को अविलंब चालू नहीं कराया जाता है तो यहां के किसान अपने-अपने खेतो में फसल बोने से वंचित हो जायेंगे, जिससे किसानों के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच जायेंगे। इसलिए अविलंब उक्त माईनर को चालू करवाये जाने की आवश्यक पर बल दिया। ज्ञापन देते समय ब्लाक जखौरा के ग्राम दैलवारा, जैरवारा, अंधियारी, बूचा, बख्तर, करगन, खुरा के भरत सिंह, पर्वतलाल कुशवाहा, राकेश शर्मा, मंगलसिंह यादव, बिहारीलाल अहिरवार, भुवन के अलावा अनेकों किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *