मसौराखुर्द हाई-वे किनारे खड़ा ट्रक चोरी

ललितपुर। निकटवर्ती ग्राम मसौराखुर्द निवासी मयंक सिंह पुत्र स्व.संजीव निरंजन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके ताऊ राजेश कुमार निरंजन पुत्र स्व.गोबद्र्धन निरंजन के नाम से ट्रक संख्या यू.पी. 94 टी 7144 है, जो कि 14 चक्का है। बताया कि बीती 25 नवम्बर की रात हाई-वे के पास मसौरा खुर्द में उसकी दुकान के सामने रखा ट्रक अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। अगले दिन पड़ौसी ने ट्रक मालिक को सूचना दी कि ड्राईवर ने ट्रक चलाया, जिससे जमीन पर पहियों के निशान बुरी तरह से रगड़े हुये हैं। तब उसने ड्राईवर को फोन किया तो पता चला कि ड्राईवर तो घर पर है। इसके बाद उसके मोबाइल पर बबीना टोल टैक्स कटने का 26 नवम्बर को सुबह करीब 4.27 बजे मैसेज आया था। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



