उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
ब्लॉक प्रमुख विजय सिंह को समर्थकों ने दी बधाई, हाईकोर्ट की जीत को बताया सत्यमेव जयते

तालबेहट। प्रतिष्ठापूर्ण तालबेहट ब्लाक प्रमुख पद पर पुनः विजय सिंह गोलू राजा को हाईकोर्ट के फैसले के बाद काबिज करा दिया गया। जिला पंचायत राज्य अधिकारी में पुनः शपथ के साथ उन्हें ब्लॉक प्रमुख का कार्यभार सौंपा। जिसके बाद ब्लाक प्रमुख समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं ने लाद दिया और सत्यमेव जयते का उद्घोड़ किया।
मंगलवार को जिला पंचायत राज्य अधिकारी नवीन मिश्रा ने ब्लॉक प्रमुख विजय सिंह को कोर्ट के आदेश अनुसार पुनः तालबेहट ब्लाक प्रमुख का कार्यभार सौंपा। जिसके बाद ब्लाक प्रमुख समर्थक एड0सुनील तिवारी, राजेन्द्र लिटौरिया, दिवाकरनाथ चौबे, अकरम खान, सुमित गुप्ता, भोले लिटौरिया,प्रियांशी चतुर्वेदी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं देकर उनकी ताजपोशी को सत्य की जीत बताया।