तबादले को दरकिनार कर कोर्ट में बैठ रहे थे एसडीएम, दे रहे थे फैसले, डीएम ने लिया संज्ञान, एडीएम करेंगें जांच

ललितपुर। उप जिलाधिकारी न्यायिक तालबेहट के स्थानान्तरण के बाद भी उनके द्वारा कोर्ट में बैठकर फैसले करने के मामले को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने गंभीरता से लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही साथ एसडीएम को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यमुक्त होने के निर्देश दिए हैं। विदित हो कि तहसील तालबेहट में तैनात उप जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार वर्मा को जिलाधिकारी द्वारा यहां से स्थानान्तरित करते हुए प्रयागराज में होने वाले कुम्भ मेले में ड्यूटी लगाई गई है। विगत तीन दिन पूर्व जिलाधिकारी द्वारा स्थानान्तरण आदेश जारी करते हुए उन्हें कार्य मुक्त होकर प्रयागराज जाने के निर्देश दिए गए थे। बताया गया है कि एसडीएम द्वारा जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करते हुए वह कार्यमुक्त नहीं हुए। बुधवार को जिलाधिकारी को तहसील तालबेहट के अधिवक्ताओं ने शिकायत करते हुए बताया कि एसडीएम के स्थानान्तरित होने के बाद वह कोर्ट में बैठकर फैसले निपटा रहे हैं, उनके द्वारा अनेक आदेश पारित किए गए हैं। मामले को गंभीरता से लेकर डीएम ने तत्काल एसडीएम को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यमुक्त होने के निर्देश दिए। साथ ही साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव को निर्देश दिए हैं, कि नोटिस जारी करते हुए सवाल जवाब तलब किया जाए। इसके अलावा स्थानान्तरण होने के बाद उनके द्वारा कितने फैसले किए गए। इसकी जानकारी ली जाए।