उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

तहसील बार संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

अध्यक्ष एड0 बाबूलाल, महामंत्री एड0 नवीन समेत समस्त पदाधिकारियों की ली शपथ
तालबेहट। तहसील बार संघ के निर्वाचित और निर्विरोध चुने हुए पदाधिकारियों का गुरुवार को तहसील सभागार में प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसने बार संघ के पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव और एल्डर्स कमेटी के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बार संघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। जिसमें बार संघ के निर्वाचित अध्यक्ष एड0 बाबूलाल नरवरिया, महामंत्री एड0 नवीन नायक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एड0 मान सिंह खैरी, कोषाध्यक्ष एड0 राधवेंद्र सिंह, एड0 विक्रम सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष एड0 रामरतन, एड0 राजेन्द्र सिंह समेत पुस्तकालय अध्यक्ष एड0प्रदीप कुमार, ऑडिटर एड0 धरमन लाल और प्रशासनिक वरिष्ठ और कनिष्ठ सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एसडीएम भूपेंद्र कुमार का बी.डी उमराव, तहसीलदार नरेश चन्द्र समेत वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *