उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पति पत्नी की जमकर मारपीट, चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

तालबेहट। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेरवासकलाँ निवासी शायरा पत्नी हबीब खान ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बुधबार की रात्रि करीब 10 बजे वह घर में सो रहे थे। तभी गाँव के विपक्षीगण अजय दीप, राजदीप, रिषीराजा पुत्रगण स्व. पुष्पेन्द्र सिंह, रविन्द सिंह पुत्र जयपाल सिंह आये और एकराय होकर मां बहनों की गालियां देते हुये घर घुसकर हम सभी परिवारवालों के साथ मारपीट करने लगे। जिसमें मुझे व पति हबीब को गम्भीर चोटें आई। शोरगुल सुनकर मुहल्ले जहेन्द्र सिंह व उनके परिवार वाले बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गए। पुलिस ने चारों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया।